Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवदया हमारी संस्कृति का परिचायक - ललवानी

जीवदया हमारी संस्कृति का परिचायक - ललवानी

गौ शालाओं में हरा चारा व गुड़ अर्पण

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत मंगलवार को झलकारी बाई स्मारक स्थित कांजी हाउस में एक ट्राली चारा एवम 30 किलो गुड़ गायो को अर्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मेंबर लायन पारस ललवानी ने कहा कि गौ वंश की सेवा करना पुण्य का कार्य है । जीवदया हमारी संस्कृति का परिचायक हैं । हमारी रोटी से पहले गाय श्वान की रोटी अलग से निकाली जाती हैं ।  

स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया की कांजी हाउस की 400 से अधिक गायो को एक ट्रॉली हरा चारा एवम गुड़ क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन प्रेमलता ललवानी के सहयोग से वितरित किया गया ।  इस अवसर पर लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी, क्लब अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा,  लायन आभा गांधी, लायन पारस ललवानी, सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ