चन्द्रवरदाई खेल नगर विकसित करवाने, ऐलिवेटेड रोड, पीने के पानी, ब्यावर रोड सड़क, आर ओबी व अन्य अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में जिलाधीश अंशदीप को ज्ञापन देकर दीपावली से पूर्व शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों की समस्याओ के समाधान की मांग की।प्रतिनिधिी मण्डल ने जिलाधीश अंशदीप से चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर को खेलो एवं अन्य आयोजनो के लिए निरन्तर विकसित करवाने,पिछल से पांच वर्ष कछुआ चाल से निर्माणधीन ऐलिवेटेड रोड को शीध्र पूर्ण करवाने, ब्यावर रोड व अन्य सड़कों को दीपावली पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप पूर्ण करवाकर, शहर में अंधेरे के स्थानो पर रोड लाईटो और स्ट्रीट लाईटो को लगवाकर व बन्द पड़ी लाईटो को तत्काल प्रभाव से जांच करवाकर, पीने के पानी की नियमित आपूर्ति करवाने, फायसागर रोड सड़क का कार्य शीध्र पूर्ण करवाने, समस्त रोड लाईटो में स्वतं जांच सिस्टम सेन्सर से बन्द होने पर चाले करवाने की व्यवस्था करवाने, ब्यावर रोड की सुभाष नगर फाटक व डेयरी फाटक आर ओ बी शीध्र पूर्ण करवाने, प्रातः काल एवं सांयकाल मार्निगं वॉक करने वाले वरिष्ठ नागरिकेा, महिलाओ, बच्चो, युवतियों आदि के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर से सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तक के मार्ग में उचित लाईटें लगवाकर रोशनी की व्यवस्था करवाने, सड़को की निर्माण की जांच थर्ड पार्टी से निर्माण के दौरान भी करवाने, शहर के बकाया क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, ऐलिवेटेड रोड की दूसरी भुजा के शीध्र पूरा करवाने, प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष घनश्याम पचोली, उपाध्यक्ष रणवीर सैनी, संगठन सचिव ताराचन्द लालवानी, दिलीप सामनानी, पीयूश झा आदि सम्मलित थे।
0 टिप्पणियाँ