Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्ट्रिक प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा करे - शर्मा

डिस्ट्रिक प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा करे - शर्मा

संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।  प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 4 के संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा की अधिकारिक यात्रा लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्ट्रोरेंट में क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यो एवम भावी योजनाओं की संभागीय अध्यक्ष को जानकारी दी गई। ध्वज वंदना लायन सीमा शर्मा ने पढ़ी । लायन विनय गुप्ता ने मुख्य अतिथि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । सचिवीय प्रतिवेदन सचिव लायन सुनील शर्मा ने पढ़ा ।  मंच संचालन लायन आभा गांधी ने किया । इस अवसर पीआर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल एवम् लायन डिंकी शर्मा का भी माला से स्वागत किया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथो सेवा कार्य के तहत लायन संतोष पंचोली द्वारा गर्ल्स स्कूल में सेनेटरी पेड़ का वितरण किया जाएगा । धन्यवाद लायन पारस ललवानी ने किया ।

कार्यक्रम में केबिनेट मेंबर लायन हनुमान गर्ग , लायन शशि गुप्ता भी उपस्थित थे । संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा ने कहा कि डिस्ट्रिक प्रोग्राम को ज्यादा से ज्यादा कर प्रांत में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाए । साथ ही जरूरतमंद की सेवा कर लायंस के मुख्य ध्येय को साकार करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ