Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्कर मेला - 2022 : अधिकारी अपने-अपने जिम्मे का काम सुनिश्चित करें - जिला कलेक्टर

पुष्कर मेला - 2022 : अधिकारी अपने-अपने जिम्मे का काम सुनिश्चित करें - जिला कलेक्टर

पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में अपने -अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित कर लें। जिन कार्यों में टेंडर किए जाने है, उन्हें तत्काल कर लें।

जिला कलेक्टर शुक्रवार को पुष्कर मेला सलाहकार समिति की पुष्कर स्थित होटल सरोवर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो, किसी कार्य में शिथिलता नहीं बरती जाए तथा पशुपालकों एवं पर्यटकों को समुचित सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मेला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं। ऎसे में बाहर से लाखों पर्यटक मेले में आते है। उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। पशु मेले के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वे मेले से पूर्व कानून एवं शांति व्यवस्थाके लिए विशेष अभियान चलाए। मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाए। मेला स्थल के आसपास होने वाली पार्किंग में पार्किंग ठेकेदार के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। मेले के दौरान उचित मूल्य पर खाने के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए रसद विभाग को निर्देशित किया गया। मेले के दौरान दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। सरोवर के घाटों की मरम्मत एवं काई हटाने का कार्य जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा। जलाशय के घाटों पर माइक व्यवस्था रखी जाए। महिला तैराक भी उपलब्ध रहे तथा संकेतक भी लगाए जाए। घाटों पर महिलाओं के चैंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए।

बैठक में मेला व्यवस्थाओं से संबंधित उप समितियों के अध्यक्ष तथा सदस्य सचिवों को विभिन्न कार्यो के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। मेला क्षेत्र में निर्मित खेलियों, पशुपालन विभाग के भवनों एवं  अन्य संरचनाओं की सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत करवाने की सहमति जताई गई। उनके द्वारा अपने स्वामित्व वाली सड़कों का मरम्मत कार्य मेले से पूर्व अंजाम दिया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा पर्याप्त बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए एक तरफा यातायात किया जाए।  मेले में जहर खुरानी की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया। पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग एवं आध्यात्मिक यात्रा मार्ग की सड़कों को ठीक किया जाए। आध्यात्मिक यात्रा मार्ग के संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। सरोवर एवं मेला क्षेत्र की खेलियों  में पानी भरने के लिए जलदाय विभाग को निर्र्देशित किया गया।

बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश प्रदान किए गए कि मेला क्षेत्र में पार्किग, स्टॉल तथा पैदल यात्रियों के लिए आवागमन की सड़कें और खुली जगह के संबंध में ले आउट प्लान बनाया जाएगा। इसी के आधार पर समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जाएगी। मेले के लिए व्यापक प्रचार प्रसार पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभाग एक निर्देशिका का प्रकाशन भी करेगा। मेला स्थल पर प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए। इनमें स्थानीय कलाकारों के साथ ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि दुकानों के अस्थाई अतिक्रमण, बाहर रखा सामान तथा पर्दे अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा लगातार हटवाए जाते रहेंगे। कोई भी दुकानदार अवैध रूप से जनरेटर का उपयोग नहीं करेगा। मेला स्थल पर अजमेर डेयरी द्वारा अतिरिक्त बूथ लगाकर दुग्ध उत्पाद की व्यवस्था हर समय रहेगी। चिकित्सा विभाग द्वारा फोगिंग एवं स्प्रे समय पर कराने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्घ रखने के निर्देश भी दिए गए। सम्पूर्ण मेले के दौरान नगर पालिका द्वारा सफाई, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था कराई जाएगी। मेला मैदान के पास ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा। विद्युत विभाग द्वारा समस्त पोलों की जांच एवं ढीले तार सही किए जाएंगे तथा 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की जाएगी। मेला क्षेत्र में रोजाना खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए जाएंगे। खाने योग्य मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले पदार्थों को तुरन्त प्रभाव से नष्ट करवाकर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समस्त मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पवित्र सरोवर के आसपास 24 घंटे गोताखोर एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देगे। विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें गैर सरकारी संगठनों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी स्थान दिया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक सुरेश सिंह रावत, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, अजमेर नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर, एडीएम भावना गर्ग, उपखण्ड अधिकारी सुखराम पिडेंल,  नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, ईओ बनवारी लाल मीणा, पुष्कर मेला सलाहकार समिति के सदस्य सचिव एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ