आबूरोड (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब आबूरोड के प्रवक्ता लायन विशाल गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब आबूरोड द्वारा गुरुवार को दरबार स्कूल आबूरोड को क्लासरूम के लिए 5 छत के पंखों का सहयोग स्कूल प्रिंसिपल सतीश पुरोहित और अन्य अध्यापकों के सानिध्य मे किया गया। सेवा संयोजक लायन सचिव विजय गोठवाल रहे। लायन अध्यक्ष सुभाष कुमावत ने लायंस क्लब आबूरोड द्वारा निरंतर की जा रही। समाज सेवा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सचिव लायन विजय गोठवाल, लायन डॉक्टर एच एम केला, लायन डॉक्टर पी के सिंघी, लायन डॉक्टर राज कुमार राज, लायन प्रहलाद चौधरी, लायन नटवर पटेल, लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन जय कुमार बैरवा, लायन रामनारायण सामरिया, लायन महावीर अग्रवाल, लायन भगवान अग्रवाल, लायन सुरेंद्र भूषण शर्मा, लायन प्रफुल भारद्वाज, लायन योगेश गोपालिया, लायन राहुल सोनी, लायन प्रवक्ता विशाल गोयल, लायन जगदीश गर्ग, लायन मुरली कुमावत, लायन रवि राणा, लायन गीता गोठवाल के साथ कई अध्यापक और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ