Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने डॉ. रमेश अग्रवाल का किया अभिनंदन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने डॉ. रमेश अग्रवाल का किया अभिनंदन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व जन सेवा समिति की सर्वधर्म द्वारा अभिनंदन        

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सर्वधर्म सदभाव कौमी एकता एवं भाईचारा कायम रखने में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.रमेश अग्रवाल का अपनी लेखनी एवं अनेक सर्वधर्म कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन करके प्रयास करने के उपलक्ष में सराहनीय योगदान के लिए मोतियो की माला पहनाकर और आध्यात्मिक साहित्य परमार्थी साखियां प्रदान करके सम्मानित किया गया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक और समाज सेवी डॉ. रमेश अग्रवाल के द्वारा समय समय पर साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के इरादो को नेस्तनाबूद करने का कार्य निरन्तर किया जाता है। रमेश लालवानी ने अग्रवाल के शान्ति व्यवस्था व कौमी एकता व भाईचारे के लिए किये जाने वाले प्रयासो में महासंघ व अपने अनेक अन्य संगठनों के माध्यम से पूरा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि हम सबको बनाने वाला एक परवरदिगार एक मालिक है और हम सबके खून का रंग भी एक समान लाल है।हमें मानवता को महत्व प्रदान करते हुए अपने देश को प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिये। डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार को हमेशा समाज के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिये। उन्होने बताया कि पत्रकार कभी रिटायर्ड नहीं होता है।

इस अवसर पर बौद्ध मठ के गुणवन्त राहुल छावड़ा, सिस्टर कैरोल गीता, सेवानिवृत अतिरिक्त जिलाधीश सुरेश सिन्धी, डी.एल त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। रमेश अग्रवाल का मोतियो की माला पहनाकर, दुपटटा पहनाकर और राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह व्यास से प्रकाशित अध्यात्मिक साहित्य भेंट करके अभिनंदन किया गया।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ