Ticker

6/recent/ticker-posts

खाटू श्याम भजन संध्या में व्यापारियों ने की पूजन महाआरती

खाटू श्याम भजन संध्या में व्यापारियों ने की पूजन महाआरती

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी के नेतृत्व में अजयनगर की भोलेश्वर कॉलोनी के मेडिटेटिव विद्यालय परिसर में खाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी और कार्यक्रम संयोजन कमलेश हेमनानी ने महाआरती पूजन करके अच्छे व्यापार और खुशहाली की प्रार्थना की गई और अतिवृष्टि से किसी को भी शती नहीं हो इस हेतु भी प्रार्थना की गई। पूजन महाआरती गायक कलाकार कुमार विनीत द्वारा संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने व्यापारियो के अच्छे व्यापार, हरियाली खुशहाली समस्त मानव जाति के साथ साथ जल, थल व नभ के पशु पक्षियो के भी निरोगी रहने एवं खुशहाली की प्रार्थना की गई।कार्यक्रम में भजन संध्या में दुर्गा माता एवं खाटू वाले श्याम बाबा की महिमा के भजन सुनाकर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। पण्डित ने सबको तिलक लगाकर, रोली-मोली बांधकर और दुपटटा पहनाकर अभिनन्दन कर आर्शीवाद प्रदान किया। धर्मेन्द्र हेमनानी व कमलेश हेमनानी ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ