अजमेर (AJMER MUSKAN) । महावीर सेवा परिषद द्वारा नया बाजार चौपड़ पर रघुनाथ जी की सवारी का स्वागत किया गया । परिषद के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया कि अग्रवाल घसेटी बाजार धड़ा पंचायत की ओर से रघुनाथज़ी की सवारी गाजे बाज़ो, घोड़ा बग्गी, विभिन्न झांकियो के साथ निकाली गई । जिसका पुष्पवर्षा से स्वागत किया ।
परिषद महासचिव राजेंद्र गांधी ने बताया कि सभी भक्तो ने चांदी की पालकी में विराजित राम सीता की मूर्ति पर चंवर डुलाया । सवारी पटेल मैदान के लिए रवाना हुई । इस अवसर पर संयोजक विष्णु चौधरी, कमल गंगवाल, दिनेश गर्ग, राजेंद्र गांधी, सुरेश बंसल, कमलेश प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे । सवारी में काली मां , कालका माता एवम अखाड़े, गणेश जी, हनुमान जी, राम लक्ष्मण सीता अलग अलग बग्गियों में सवार थे ।
0 टिप्पणियाँ