Ticker

6/recent/ticker-posts

इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में आराध्यदेव झूलेलाल की छठीं पर हुए धार्मिक आयोजन

इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में आराध्यदेव झूलेलाल की छठीं पर हुए धार्मिक आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति द्वारा चलाए जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़े के 16वें दिन झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर चांद बावड़ी में आराध्यदेव झूलेलाल की छठीं पर बहिराणा पूजन, छेज, दीपदान व महाआरती के धार्मिक आयोजन किये गये।

कार्यक्रम संयोजक राम बालवाणी ने बताया कि बाबा गागूमल, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी, भारतीय सिन्धु सभा के महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी, सिन्धु भवन पंचशील के महासचिव मनोज मेंघाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। सभी ने चेटीचंड व नवसंवतसर की बधाई देते हुए पावन पर्व का महत्व बताया। चेटीचंड जुलूस में सहयोग करने वाले सेवाधारियों का सम्मान किया गया।

सचिव गोविन्द पारवाणी ने बताया कि सिन्धी मे हनुमान चालीसा, गणेश वंदना कर सिन्धी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मन्दिर की परिक्रमा करते हुए सामूहिक छेज कर युवाओं को संस्कृति से जोड़ा गया। 

मन्दिर सेवादार घनश्यामदास, ईश्वर पारवाणी, मोतीराम, बाली फेरवाणी, राजेश लालवाणी, किशनचन्द केसवाणी, महेश बालवाणी, खेमचन्द नारवाणी, सुनील मोतियाणी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ