Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान झूलेलाल साईं का छठी उत्सव मनाया

भगवान झूलेलाल साईं का छठी उत्सव मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर की ओर से सोमवार को झूलेलाल साईं के छठी उत्सव पर बहिराणा साहिब व महाआरती, आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसरानी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बहिराणा साहिब की पंचमहाज्योत पूज्य झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी डी वरिंदानी, महासचिव ईश्वरदास जेसवानी जगदीश अबिचंदानी, हरीश हिंगोरानी ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर  मशहूर भगत चंद्र रुपाणी एंड पार्टी व होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि ने  ‘‘ही मेलो श्री झूलेलाल जो ही मेलो’’,, ‘‘अज त मुहिंजों लाल आहियो’’ आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया।

उसके बाद महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, शंकर टिलवानी, गोविंद राम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, नारायण झामनानी, ओम प्रकाश शर्मा, हरि चांदनानी, ओमप्रकाश हिरानंदानी,भेरूमल शिवनानी, द्वारा की गई ।

समारोह मे , हरिराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, हरि चंदनानी, गिरीश लालवानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, दिलिप भूरानी, भगवान साधवानी, मोहन चेलानी, सहित सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ