Ticker

6/recent/ticker-posts

दिवगंत लायन सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

दिवगंत लायन सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के 7 वें प्रांतीय अधिवेशन ज्योर्तिमय में इस वर्ष में दिवगंत हुए लायन सदस्यों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नेक्रोलॉजी कार्यक्रम के तहत उन सदस्यों को विन्रम श्रद्धांजलि दी जाती हैं , जो इस लायनेस्टिक वर्ष के दौरान दिवगंत हो चुके हैं । उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं । कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत एवम् सहसंयोजक लायन सुशीला बोहरा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में लायन मंजुला जैन, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन आभा गांधी, लायन शशि बाहेती सहित अन्य ने शांत वातावरण में दिवगंत सदस्यों के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जला कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

इस दौरान प्रांतपाल लायन संजीव जैन, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्वप्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, लायन आर एल कुनावत सहित प्रांत के विभिन्न क्लब से आए 450 से अधिक सदस्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ