सातवां प्रातीय अधिवेशन ज्योतिर्मय संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का 7 वा वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मय मांगरोप रोड स्थित होटल ग्लोरिया इन भीलवाड़ा के सभागार में संपन्न हुआ । अधिवेशन प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय स्लोगन नया सवेरा नई उम्मीद की राह पर चलते हुए इस अधिवेशन में लायनेस्टीक वर्ष 2024-25 के लिए कुचामन सिटी के लायन श्यामसुंदर मंत्री को प्रांतपाल, अजमेर के लायन रामकिशोर गर्ग को उपप्रांतपाल प्रथम , भीलवाड़ा के निशांत जैन को उपप्रांतपाल के लिए चुना गया। इनका कार्यकाल एक जुलाई 24 से तीस जून 2025 तक का रहेगा । इस अवसर पर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया ने माला पहनाकर स्वागत किया । पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की । इस दौरान पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे, लायन आर एल कुणावत, लायन बद्रीविशाल महेश्वरी, लायन सतीश बंसल, लायन दिलीप तोषनीवाल, लायन सुरेश गोयल, लायन अरविंद चतुर, सहित अन्य पदाधिकारी मोजूद थे । नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग , लायन निशांत जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने अपने विजन सदन के सामने प्रस्तुत किया । बेटी बचाओ की प्रांतीय सचिव लायन आशीष माथुर ने बताया कि अधिवेशन में प्रांत के 750 से अधिक पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्लब सदस्यो सहित अन्य ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ