अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब प्रीमियम द्वारा प्रत्येक नवरात्रों में कन्या पूजन का कार्यक्रम किया जाता हैं, उसी क्रम में आज कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास में स्थापित माता मंदिर में पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के द्वारा 551कन्याओं का पूजन कर उनके तिलक लगाकर और माता स्वरूप में पाँव छूकर आशीर्वाद लिया । सभी को भोजन पैकेट एवम् दक्षिणा के साथ भेंट प्रदान की ।
तत्पश्चात अलग-अलग चार दिशाओं में भोजन वितरण टीम रवाना की गई । प्रत्येक टीम में आठ महिला एबम पुरूष सदस्य थे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर माता पूजन का कार्यक्रम किया। जयपुर रोड गेगल स्थित बस्तियां, गुलाब बाड़ी नाकामदार स्थित बस्तियां, पंचशील में स्थित बस्तिया, रामगंज लोहार बस्ती, झाड़ू वाले, दौराई स्थित बस्तियां, कोटडा बस्तियां में कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया । कन्या पूजन कार्यक्रम अजमेर प्रीमियम का यह सिग्नेचर प्रोजेक्ट है । जिसमे हर वर्ष दो बार माता पूजन का कार्यक्रम करते हैं। इस अवसर पर लायन विनोद गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायस दीपक सिंघल, लायन अजय गोयल, लायन आर पी गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन राजेंद्र अग्रवाल, लायन दिनेश सिन्हा, लायन अनिल उपाध्याय, लायन जे एल अग्रवाल, लायन सतीश गुप्ता , लायन एन के गुप्ता, लायन अशोक शर्मा, लायन कमल शर्मा, लायन महेश गुप्ता,लायन संतोष गोयल, लायन महेश सोमानी, लायन स्नेह लता गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन सीमा गोयल, लायन नीता गुप्ता, लायन कमला अग्रवाल, लायन भागवती गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन अंशु गुप्ता, लायन चेतना उपाध्याय, मिसेज सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ