भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण सरंक्षण जरूरी - परवाल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोक सेवाओं की संयुक्त निदेशक अपूर्वा परवाल ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को शुद्ध हवा एवम् वातावरण मिले, इसके लिए हमे आज से ही पौधे लगाने चाहिए । ताकि 10 सालो में पौधा पेड़ का रूप ले सके । वे अ भा विजयवर्गीय महिला संगठन के तत्वावधान में सागरविहार कॉलोनी में आयोजित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।
इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने कहा कि पौधो को लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल सार संभाल भी जरूरी हैं । एक दो साल तक समुचित रखरखाव से पौधा उचित आकार ले लेता हैं, फिर अपने आप बढ़ता हैं । पर्यावरण की सुरक्षा में अपना यथासंभव योगदान जरूर दें ।
https://youtu.be/860MC0vUsiE?si=0yAbEDVbcf65t62e
इस अवसर पर नीम, शीशम, गुलमोहर, पीपल, बिल्वपत्र आदि के पौधे लगाए गए । पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड हरिराम कोडवानी के सहयोग से लगाए गए । कार्यक्रम में डॉ वीणा चौधरी, अनुराधा विजयवर्गीय, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, बीना बंसल, अंजु वर्मा, जगदीश विजय, राजेंद्र गांधी, रजनीश टांक, किशन लखवानी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ