अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले की अरांई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काकलवाड़ा में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 44 प्रकरण आए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें नियमित जलापूर्ति करने, सड़क निर्माण, नामांतरण करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य परिवाद दिए गए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने, विद्यालय में कमरा निर्माण, अलख जी महाराज के मेले में पुलिस जाप्ता लगाने, बैरवा मौहल्ले में नाली निर्माण, बालुपूरा रास्ते पर पुलिया निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति जारी करने, ट्रांसफार्मर बदलने जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिए।
रात्रि चौपाल में काकलवाड़ा ग्राम पंचायत के समस्त चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त रास्तों पर से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आदतन अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाने सुनिश्चित किया जाए।
रात्रि चौपाल में सरपंच श्रवणी देवी बैरवा, उपखंड अधिकारी नीतू मीणा, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, तहसीलदार हिम्मत सिंह, सहायक विकास अधिकारी दौलत सिंह भाटी, कार्मिक एवं ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित रहे।
शायरी बैरवा को मिलेगी पेंशन
रात्रि चौपाल के दौरान शायरी बैरवा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के संबंध में जानकारी दी। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। शायरी बैरवा का भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण पेंशन रूकी हुई थी। इनका तत्काल भौतिक सत्यापन कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन आरम्भ करवाने के लिए कहा। इनकी पेंशन जारी करने संबंधी कार्यवाही आगामी दो दिवस में पूर्ण की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ