Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा होतूराम साहिब वर्सी महोत्सव का समापन आज

बाबा होतूराम साहिब वर्सी महोत्सव का समापन आज

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार मे बुधवार से चल रहे संत बाबा होतूराम साहिब के 66 वें तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन आज श्री अखण्ड पाठ साहिबका भोग, शब्द कीर्तन, अरदास व पल्लव पहनकर समापन होगा। 

दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की गुरुवार सुबह सवेरे सुखमणी साहिब का पाठ आसादिवार नितनेम के पश्चात शाम को दरबार मे बाहर से आये सेवादारों के हाथो ज्योत जगाकर चंद्र प्रकाश एण्ड मण्डली द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन हुआ, भगत चंद्र प्रकाश ने साईं होतूराम साहिब की जीवनी बताते हुऐ साईं की महिमा के भजन गाये। आज शुक्रवार सुबह सुखमणी साहिब का पाठ, आसादिवार, के बाद10:00 बजे से 12:00 तक श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग शब्द कीर्तन, अरदास व पल्लव पहनकर तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन होगा। दरबार से नानक गजवानी ने बताया की शुक्रवार दोपहर 12 बजे से प्रभू इच्छा तक आम भंडारे का आयोजन रखा  गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ