निःशुल्क कोचिंग की मिलेगी सुविधा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए संचालित अनुप्रति योजना के आवेदन ऑनलाईन 14 सितम्बर तक भरे जा सकते है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जय प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत विभिन्न कोचिंग संस्थानों में फ्री कोंचिंग करने हेतु विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन की अंतिम 14 सितम्बर निर्धारित की गई है। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु योजनान्तर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क कोचिंग करवाए जाने की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन एसएसओ आईडी पर सीएम अनुप्रति योजना के माध्यम से किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को योजना के लिए सत्र 2024-25 से लागू नवीनतम संशोधित दिशा निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया के प्रावधानों के अनुसार वांछित जानकारी सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण कर आवेदन करें। राज ई वॉल्ट अथवा डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा अद्यतन करवाएं। योजनान्तर्गत निर्धारित अवधि में आवेदन करते समय इन दस्तावेजों से संबंधित डेटा, योजना के पोर्टल पर ऑटो-फेज हो सकें।
0 टिप्पणियाँ