Ticker

6/recent/ticker-posts

गिरधरगोपाल मीरां मंदिर में भजन संध्या संपन्न

मीरां के भजनों में झूमीं महिलाएं

गिरधरगोपाल मीरां मंदिर में भजन संध्या संपन्न

पुष्कर (अजमेर मुस्कान) । 
बंसी घाट स्थित गिरधर गोपाल मीराबाई मंदिर पुष्कर में शारदीय नवरात्रा महोत्सव के तहत मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया ।  

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा द्वारा संचालित इस मंदिर में नवरात्रा पर आकर्षक रूप से विशेष सजावट की गई । साथ ही राधा कृष्ण की प्रतिमा एवं मीरां बाई की प्रतिरूप मूर्ति को  नए वस्त्र धारण करा कर मनमोहक श्रृंगार किया गया । संगठन की प्रदेशाध्यक्ष मिथलेश विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय समाज के प्रवर्तक आचार्य रामचरण जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर मां दुर्गा की पूजा कर उत्सव मनाया गया । महिलाओं ने भजनों पर नृत्य कर प्रभु को रिझाया । सुगंधित इत्र एवं पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर राहुल दाधीच एवं विशाल की श्याम मंडली द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई । 

इस अवसर पर मंदिर समिति संयोजक सत्यनारायण विजयवर्गीय, राजेंद्र गांधी, अभिषेक विजय, हनुमान दयाल खूंटेटा, राजेंद्र विजय, प्रदेश सचिव विजयलक्ष्मी विजय, पुष्पा विजय, सुनीता, रश्मि, अनिता मोदी, किरण,सरोज, गीता देवी, मधु, गायत्री, निशा, अंजू, अंजना, लक्ष्मी, सीता, रेखा, ज्योति सहित अन्य मौजूद थे । अंत में भव्य आरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ