अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार द्वारा सोमवार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान एवं बुधवार 17 सितम्बर ग्रामीण सेवा शिविर के सफल संचालन के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को दायित्व सौंपे गए है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शिविरों के कार्यों की सफल क्रियान्यति एवं मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट की राजस्व शाखा एवं यूडी सेल का संयुक्त गठन किया गया है। इन शिविर के संयुक्त रूप से सफल संचालन किए जाने के लिए सतीश कुमार सैनी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। ये प्रशासनिक कार्य की मॉनिटरिंग एवं नोडल अधिकारी की सहायतार्थ कार्य करेंगे। सहायक जन सम्पर्क अधिकारी मयंक राज गुर्जर द्वारा प्रचार-प्रसार का दायित्व निभाया जाएगा। इनके अतिरिक्त महेश गोदारा कनिष्ठ सहायक, शोभित त्रिपाठी कनिष्ठ सहायक, रोहित सिंह कनिष्ठ सहायक, रामपाल बैरवा तहसीलदार, निशा दहिया पटवारी, फूल सिंह संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग, के. जी. शेखावत सांख्यिकी अधिकारी सांख्यिकी विभाग, संजय अलुदिया एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, कमल ज्योतियाना प्रोगामर, अनिल लालवानी सहायक प्रोग्रामर एवं सुशील गोरा सूचना सहायक को नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ