जिला कलक्टर ने अजमेर क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का किया निरीक्षण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड तथा दी अजमेर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड का निरीक्षण कर बैंकिंग सेवाओं, सहकारिता ढांचे एवं कृषक हितों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के अंतर्गत कस्टम हायर सेंटरों के माध्यम से किसानों को रोटावेटर, ट्रैक्टर, थ्रेसर, रिपर आदि कृषि यंत्रों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। बैंक इन कृषि यंत्रों को 44 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किफायती दरों पर किराये पर उपलब्ध करा रहा है। इससे कृषकों की लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत संचालित पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। अजमेर जिले की 218 समितियों में से 101 समितियों को ई-पैक्स के रूप में विकसित किया जा चुका है। जिला कलक्टर ने इस कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत पैक्स को ई-पैक्स घोषित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैंक को डिपॉज़िट बढ़ाने, दीर्घकालीन कृषि, अकृषि एवं आवास ऋणों का वितरण बढ़ाने तथा व्यवसायिक विविधिकरण के कदम तेज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋण एवं वित्तीय सेवाओं से अधिकतम कृषक वर्ग को जोड़ना बैंक की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने दी अजमेर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इनमें काश्तकारों को खाद, बीज एवं कृषि दवाइयों की बिक्री, समर्थन मूल्य खरीद कार्य तथा मिड-डे मील पोषाहार परिवहन जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि अपनी सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अधिकाधिक कृषि आदान व्यवसाय विकसित किया जाए। इससे किसानों को समय पर, उचित मूल्य पर और गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान लोकबंधु ने पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही गबन से संबंधित मामलों में शत-प्रतिशत वसूली, आवंटित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति तथा गोदाम निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक हरीश सिवासिया, अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दायमा, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी शालू खन्ना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ