Ticker

6/recent/ticker-posts

38वीं अंतर-महाविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोफिया कॉलेज अजमेर में

38वीं अंतर-महाविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोफिया कॉलेज अजमेर में

38वीं अंतर-महाविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोफिया कॉलेज अजमेर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महार्षि दयानंद सरस्वती (एमडीएस) विश्वविद्यालय अजमेर की 38वीं अंतर-महाविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोफिया कॉलेज, अजमेर में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सोफिया कॉलेज, अजमेर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध सात महाविद्यालय भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. अनिल कुमार दाधीच, सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा, अजमेर रहे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. संजय तोमर तथा आयोजन सचिव डॉ. शाहिना शेरानी भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रो. अनिल कुमार दाधीच ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करते हैं तथा युवा छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

सोफिया कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर पर्ल ने अतिथियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल महिलाओं को सशक्त बनाते हैं तथा उनमें साहस, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं।

खेले गए मुकाबलों में, पहले क्वार्टर फाइनल में सोफिया कॉलेज, अजमेर ने राजकीय कॉलेज, बनेड़ा को 29-02 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में एसएमएम कॉलेज, भीलवाड़ा ने एसडीएम कॉलेज, भीलवाड़ा को हराया 26-06 से जबकि तीसरे क्वार्टर फाइनल में एमएलवी कॉलेज, भीलवाड़ा ने एसबीआरएम कॉलेज,24-01 को पराजित किया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में, पहले सेमीफाइनल में सोफिया कॉलेज, अजमेर ने श्रीमती नारायणी देवी वर्मा प्रशिक्षण महाविद्यालय, भीलवाड़ा को 14–09 के स्कोर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में एसएमएम कॉलेज, भीलवाड़ा ने एमएलवी कॉलेज, भीलवाड़ा को 17–10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को सोफिया कॉलेज, अजमेर एवं एसएमएम कॉलेज, भीलवाड़ा के बीच खेला जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में निशांत पाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय अधिकारियों, महाविद्यालय प्रशासन तथा सभी सहभागी टीमों का आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ