संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। आयोजन के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक ने प्रस्ताव रखे।
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमी महिलाओं के द्वारा निर्मित मूल्य सवंर्धित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन तथा उनकी अलग पहचान स्थापित करने के लिए प्रति वर्ष अमृता हाट का आयोजन करवाया जाता है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जयपुर में राज्य स्तरीय अमृता हाट तथा शेष 6 संभागीय मुख्यालय जिलों में संभागीय अमृता हाट एवं उत्पादन विपणन की संभावना के अनुरूप जिलों में जिला स्तरीय अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 16 फरवरी से 22 फरवरी तक अरबन हाट वैशाली नगर में अजमेर के संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य भर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस वर्ष 80 से अधिक एसएचजी अपनी भागीदारी निभाएंगे। विपणन को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमियों को सरकार द्वारा किराया एवं डीए का भुगतान भी किया जाएगा। महिलाओं के लिए अन्नपूर्णा रसोई की सुविधा उपलब्ध रहेंगी। आमजन तक उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग कर अधिक जोर दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।
उन्होंने कहा कि अमृता हाट में चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस, कृषि एवं उद्योग विभाग के द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए भी जिला अग्रणी प्रबन्धक के माध्यम से स्टॉल लगेंगे। नाबार्ड द्वारा हेंडीक्राफ्ट एवं लाईव डेमो दिया जाएगा। अमृता हाट की मार्केटिंग करने के लिए कहा गया। इससे उत्पादों की बिक्री में वृद्धि होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को मेस्कॉट विमोचन के साथ हाट का शुभारम्भ होगा। उद्यमिता विकास एवं सेल्समेनशिप कार्यशाला 17 फरवरी को होगी। इसमें पैकेजिंग, मार्केटिंग, सेल्समेनशिप, गुणवत्ता उन्नयन, ई मार्केटिंग, ई पेमेंट की जानकारी प्रदान की जाएगी। अमृता फिल्म फेस्ट के अन्तर्गत 18 फरवरी को ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं की सफलता की कहानियों को प्रत्साहित किया जाएगा। इन बालिकाओं का सम्मान भी होगा। मिस अमृता फैशन शो में अजमेर सम्भाग की महिलाएं भाग ले सकती है। राजस्थानी वेशभूषा से रैम्प वॉक के साथ मेहन्दी प्रतियोगिता भी होगी।
उन्होंने कहा कि हैल्दी रेसेपी को बढ़ावा देने के लिए अमृता शेफ प्रतियोगिता 20 फरवरी को होगी। इसमें संभाग की महिलाएं अपनी रेसेपी को प्रदर्शित कर सकती है। इस दिन महावारी स्वच्छता कार्यशाला भी होगी। खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 21 फरवरी को रखा गया है। समापन समारोह 22 फरवरी को होगा। इस दिन पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। आयोजन के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। नियमित रूप से प्रातःकालीन योग सत्र भी आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि अमृता हाट में व्यक्तियों का आवागमन बढ़ाने के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। एक हजार रूपये से अधिक की खरीददारी किसी स्टॉल से करने पर लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा। इसके माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाएगा। पर्यावरण हितैषी आयोजन के लिए प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े की थैलियों का उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ती शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त निशा सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ