Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतन्त्र दिवस-2026 : आनासागर झील पर सशस्त्र बलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन

गणतन्त्र दिवस-2026 : आनासागर झील पर सशस्त्र बलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन

गणतन्त्र दिवस-2026 : आनासागर झील पर सशस्त्र बलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन

वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष का स्मरणोत्सव में देश भक्ति गीतों पर झूमे दर्शक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बलों और जिला प्रशासन के सहयोग से 26 जनवरी को वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष का स्मरणोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में बुधवार को रीजनल कॉलेज स्थित नई चौपाटी पर बैण्ड प्रदर्शन किया गया। इसमें देशभक्ति पूर्ण गीतों पर दर्शक झूमे। माँ भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरे गीतों की प्रस्तुति हुई। इस दौरान जीसी-1 बैंड समूह द्वारा केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल का गीत देश के हम है रक्षक एवं जहां डाल डाल पर सोने की, जीसी-2 बैंड समूह द्वारा आओ बच्चों तुम्हें, राजस्थान पुलिस द्वारा धरती धोरां री एवं राष्ट्रीय स्वयं संघ के द्वारा रण घोष के माध्यम से राष्ट्र प्रेरणा के गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सहायक कमाण्डेंट मनोज बम्बानी द्वारा कर चले हम फिदा, अमित द्वारा हे प्रीत जहां की रीत, मनीष पारीक द्वारा ओ देश मेरे एवं वंदे मातरम् का वादन किया गया। मंच सचांलन सहायक कमाण्डेंट मनोज बम्बानी एवं निरीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महा निरीक्षक रेंज के पुखराज जयपाल, मेडिकल के डॉ. के. जी. काबुई तथा समूह दो के कमांडेंट श्रीराम मीणा, मनोज कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा़ सहित केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ