Ticker

6/recent/ticker-posts

लरंगभरों प्रतियोगिता व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हेमू कलानी बलिदान दिवस : रंगभरों प्रतियोगिता व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बलिदान दिवस : रंगभरों प्रतियोगिता व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हेमू तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व सिंधी शिक्षा विकास समिति अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस उपलक्ष में रंगभरों प्रतियोगिता व देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम संयोजक लोक गायक घनश्याम भगत ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान झूलेलाल व शहीद हेमू कलानी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. हासो दादलानी ने अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकपाल महानरेगा सुरेश सिंधी ने भी बच्चों को हेमू कालाणी के जीवन के प्रेरक प्रसंग की जानकारी दी। शिक्षाविद लगता ठारवानी द्वारा रंगभरों प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। स्वामी सर्वानंद विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। सिंधी शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष अशोक मंगलानी व पार्षद रमेश चेलानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य उत्तमचंद गोयल, भगवान दास हरवानी, रुक्मणी वटवानी, भीष्म बदलानी, किशन केसवानी, घनश्याम ग्वालानी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ