Ticker

6/recent/ticker-posts

विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

विभागीय समन्वय बैठक आयोजित 

जिला कलक्टर ने जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।  जिला कलक्टर ने जनसमस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम 10 परिवादियों के प्रकरणों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। इसमें निस्तारण के पश्चात असंतुष्ट रहे परिवादी एवं अस्वीकृत प्रकरण भी सम्मिलित करने को कहा। इससे परिवादियों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए संतुष्टि स्तर में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकेगी। 

उन्होंने संपर्क पोर्टल की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों के उत्तर एवं निस्तारण की स्वयं निगरानी करें। समयबद्ध निस्तारण पर विशेष ध्यान दें तथा 15 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारण किया जाए।

जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वायत शासन एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त पेंशन प्रकरणों का सत्यापन 31 जनवरी तक पूर्ण किया जाए । पालनहार योजना के अंतर्गत अध्ययनरत बच्चों के प्रमाण पत्रों का समय पर निर्गमन एवं सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। इससे पात्र लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए  कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत तारबंदी एवं फार्म पॉण्ड योजना के प्राप्त आवेदनों में फसल कटाई के पश्चात गति बढ़ाकर लाभान्वित करने एवं लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के तीनों घटकों तथा आरडीएसएस में प्रगति बढ़ाने, समेकित बाल विकास विभाग के अधिकारियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए ।

उन्होंने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में जिओ-टैगिंग बढ़ाने एवं प्रगति पोर्टल पर नियमित प्रविष्टि करने, स्वामित्व योजना में लक्ष्य के अनुरूप पट्टों के वितरण तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए । शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत जिले की रैंकिंग में सुधार लाने, शाला दर्पण पर उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग एवं  पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त विभागों को आगामी दो माह में विभाग से संबंधित योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यनुसार उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा । लोकबंधु ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय, उत्तरदायित्व एवं निष्ठा के साथ कार्य करते हुए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में अजमेर जिले को अग्रणी बनाने को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आगामी बजट के लिए प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने तथा प्राप्त प्रस्तावों में आवश्यक अद्यतन कर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्ताव स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अपेक्षाओं, प्रशासनिक आवश्यकताओं एवं विभागीय प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला स्तर से संबंधित विभागीय समस्याओं को आगामी बैठक से पूर्व अनिवार्य रूप से प्रेषित किए जाएं।  

बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत राज्य के चार जिलों में संचालित सिटी एक्सीलरेशन प्रोग्राम के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा इस योजना के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ