Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं समितियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने बैठक में आगामी आर्मी डे परेड के आयोजन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि देश की सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान से विद्यार्थियों को परिचित कराना राज्य सरकार की मंशा है। इसके तहत 11 जनवरी को राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट-गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं को आर्मी डे परेड का प्रदर्शन दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के आधुनिक शस्त्रों एवं उन्नत उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इससे विद्यार्थी सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  जिला कलक्टर ने देश के शौर्य एवं पराक्रम से जुड़े कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मिड-डे मील योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों में मिड-डे मील की नियमित निगरानी, निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण तथा स्वच्छता मानकों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।

उन्होंने उपखंड स्तर पर अतिक्रमण सहित अन्य प्रशासनिक मुद्दों, पंचायत समिति एवं चिकित्सा कार्यालयों से संबंधित विषयों की समीक्षा की। साथ ही विद्यालयों एवं खेल मैदानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों के स्थानांतरण की शेष कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भूमि संबंधी मामलों, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन, पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच तथा विद्यालयों में सुरक्षित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने जो निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं, विशेषकर शौचालयों की उपलब्धता अनिवार्य है।

उन्होंने विद्यार्थियों को आयरन सप्लीमेंट समय पर उपलब्ध कराने, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान चिकित्सा एवं संबंधित विभागों द्वारा विद्यार्थियों को सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार जैसे जीवन रक्षक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि नवीन सत्र के परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षकों को पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीकली आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन टैबलेट का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही ब्लॉक स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग अग्रणी रहे। इसके लिए नवीन रैंकिंग मानकों के अनुसार ब्लॉक से पीईओ स्तर तक सुधारात्मक कार्य करते हुए प्रगति बढ़ाई जाए। इसमें शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभागीय परिवादों का परिवादियों से समन्वय कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने तथा शत-प्रतिशत ई-फाइल के माध्यम से ही कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसआईआर कार्यक्रम के ऑब्जेक्शन एवं क्लेम प्रक्रिया के दौरान विद्यालयों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित करने तथा आगामी समय में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के अग्रिम फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजकीय एवं निजी मतदाता जागरूकता क्लब का चयन ब्लॉक स्तर से किया जाएगा तथा जिला स्तर पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों के प्रारंभिक आयु विकास एवं इंटरएक्टिव शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्र शेखर भण्डारी एवं वन्दना खोरवाल, शिक्षा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ