Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। शिक्षा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा समीक्षा की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के अन्तर्गत प्रखर राजस्थान 2.0 के माध्यम से 90 दिवसीय पठन अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अभिशंषाओं के क्रम में प्रारंभिक स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के लिए पठन कौशल में प्रवाहशीलता एवं पठन की समझ में सुधार के लिए अभियान का आयोजन किया गया।

स्मार्ट क्लास रूम में अजमेर जिले के 197 राजकीय विद्यालयों में आईएफपीडी (इन्ट्रेक्टिव फ्लेट पैनल डिस्पले) स्मार्ट टीवी वितरित किए गए है। इनके माध्यम से विषयाध्यापकों द्वारा सभी विषयों का डिजिटल शिक्षण करवाया जाकर परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार के प्रयास किए जा रहे है। इसी प्रकार समावेशी शिक्षा में दिव्यांग बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए जिले के 1450 दिव्यांग विद्यार्थियों को 65 लाख 25 हजार रूपये परिवहन भत्ता, 18 लाख 32 हजार रूपये एस्कॉर्ट भत्ता, 13 लाख 32 हजार रूपये स्टाइपेंड भत्ता एवं 3 लाख 95 हजार रूपये रीडर भत्ता की राशि विद्यार्थियों के खातों में जारी की गई। पात्रा 150 सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा द्वारा कुल 20 लाख 51 हजार 809 रूपये की राशि के 175 अंग उपकरण (व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, मोटोराइज्ड ट्राई-साइकिल, ब्रेल-किट, रोलेटर टीएलएम किट दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन) वितरित किए गए।

शिक्षा विभाग की लाभकारी योजनाओं के माध्यम से भी विद्यार्थियों को लाभांवित किया गया है। कक्षा 9 में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 22 हजार 723 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रतिभावान 3 हजार विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किए। व्यावसायिक शिक्षा के चयनित 73 विद्यालयों में अध्ययनरत 3 हजार 292 विद्यार्थियों को कौशल विकास किट का वितरण किया गया।

सरकार द्वारा गत दो वर्षों में विद्यालय क्रमोन्नति, नवीन संकाय तथा नवीन विषय वर्तमान सरकार द्वारा स्वीकृत कर प्रारंभ किए गए है। नवीन प्राथमिक विद्यालय में एक, प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत में 4, उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत में 11, अतिरिक्त एवं नवीन संकाय में 34 तथा अतिरिक्त विषय में 26 विद्यालयों की प्रगति दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ