पंच गौरव के लिए आवंटित बजट पर प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा एवं अनुमोदन के लिए बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में पंच गौरव से सम्बन्धित विभागों को आंवटित बजट एवं स्वीकृत राशि के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए मंगलवार कलैक्ट्रेट सभागार में पंच गौरव जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिला स्तरीय पंच गौरव समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इन्हें तत्काल स्वीकृत्तियां जारी कर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए। एक जिला एक गंतव्य स्थल के अन्तर्गत चयनित पुष्कर के विकास कार्यों के साथ-साथ पुष्कर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। पुष्कर एवं अजमेर के धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए पंच गौरव धार्मिक सर्किट का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव अनुमोदित हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना में मार्बल एवं ग्रेनाईट को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प उत्पादों की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाई जाने की योजना है। उद्यमियों एवं व्यवसायों को जागरूक करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। मार्बल एवं ग्रेनाईट के आकर्षक उत्पादों का प्रदर्शन भी होगा। एक जिला एक उपज गुलाब की उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषक सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। गुलाब के प्रसंस्करण के लिए महिला कर्षकों का प्रशिक्षण आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि नीम को बढ़ावा देने के लिए नर्सरी प्रभारियों, ग्राम वनप्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार एक जिला एक खेल कबड्डी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कलस्टर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इससे निकली प्रतिभाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बडे संस्थानों में भेजा जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ