नवपंख संस्था द्वारा राजकीय विद्यालय में बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवपंख संस्था द्वारा 23 जनवरी को ट्राम्बे राजकीय विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, ज्ञान एवं रचनात्मकता के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा।
एक प्रतिभाशाली छात्र द्वारा कहा गया कि लक्ष्मी की चोरी हो सकती है परंतु सरस्वती की नहीं इसलिए हमें संतानों को शिक्षित करना जरूरी है ।मां सरस्वती का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे तो हम स्वतः ही धनवान बन सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बसंत पंचमी के महत्व को दर्शाते हुए सुंदर एवं आकर्षक रंगोलियां व पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम की सराहना की तथा बच्चों को ऐसे आयोजनों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नवपंख संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते हैं।
इसके साथ ही बच्चों को बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महत्व की जानकारी दी गई और माँ सरस्वती के महत्व पर चर्चा की गई। विद्या की देवी सरस्वती की कृपा और आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण कर प्रशंसा की गई एवं इस तरह की गतिविधियों मे लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नवपंख संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
मनिंदर कौर, मयंक चावला, नितिन उप्पल, तानिष्का उप्पल, सौरभ जैन, विजय शर्मा, मोनू रावत आशी दुआ, संस्था के सदस्य के रूप मे अपनी भूमिका निभाई।

0 टिप्पणियाँ