Ticker

6/recent/ticker-posts

मानवजाति के रक्षार्थ लायंस क्लब आया आगे

अजमेर । कोरोना वायरस को लेकर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने प्रान्त के सभी लायन साथियों से सहयोग की अपील की है । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है । लायंस क्लब इंटरनेशनल ने भी इस महामारी के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है । इसी संदर्भ में प्रान्तपाल ने प्रान्त के सभी क्लब से इस मिशन में तन, मन एवम धन से यथाशक्ति सहयोग करने की अपील की है । प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन आशीष गर्ग ने बताया कि प्रान्त की ओर से एक मुश्त बड़ी राशि पीएम केअर फण्ड में देने के लिए प्रान्तपाल ने सभी क्लब पदाधिकारियों, सदस्यो एवम केबिनेट सदस्यो से अधिकाधिक सहयोग करने के लिए कहा है ताकि इस महामारी से निपटने में सरकार संसाधन जुटाने में उपयोग कर सके । प्रांतीय सचिव लायन रमन बंसल ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा विपदा के समय आगे रहा है । अभी भी मानवजाति की रक्षार्थ प्रान्त ने आगे बढ़कर पहल की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ