Ticker

6/recent/ticker-posts

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना

जिला कलक्टर ने योजना के क्रियान्वयन पर दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। योजना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, ग्रामीण आधारभूत संरचना तथा युवाओं के कौशल विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना में कन्वर्जेन्स पर विशेष बल दिया जाएगा। इससे विभिन्न विभागों की योजनाओं और संसाधनों को मिलाकर अधिकतम लाभ आमजन तक पहुँच सकेगा।

उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है योजना का नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग रहेगा। उन्होंने इन कार्यों में जनसहभागिता को अनिवार्य रूप से जोड़ने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालय नवीन भवनों, सामुदायिक भवनों की मरम्मत, खेल मैदान और मिनी स्टेडियम का विकास, धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों का संरक्षण, साथ ही कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए डीएमएफटी फंड, सीएसआर फंड तथा केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। आधुनिक तकनीक जैसे जीआईएस आधारित सर्वेक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग कर योजना को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर सर्वेक्षण एवं फोटो डाक्यूमेंटेशन कराकर आवश्यक कार्यों की सूची तैयार करें और आगामी 10 दिनों में विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना से जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ