Ticker

6/recent/ticker-posts

वित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

सोमवार को किशनगढ़ की बरना, पीसांगन की गोविन्दगढ़, श्रीनगर की लोहरवाड़ा, सरवाड़ की हिंगोनिया में शिविर

सोमवार को किशनगढ़ की बरना, पीसांगन की गोविन्दगढ़, श्रीनगर की लोहरवाड़ा, सरवाड़ की हिंगोनिया में शिविर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले में वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा।

अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। सोमवार, 25 अगस्त को किशनगढ़ की बरना, पीसांगन की गोविन्दगढ़, श्रीनगर की लोहरवाड़ा, सरवाड़ की हिंगोनिया में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंगलवार, 26 अगस्त को अरांई की सांडोलिया, किशनगढ़ की भदून, सावर की गोरधा, पीसांगन की नागेलाव में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 27 अगस्त को किशनगढ़ की दिंदवाडा, पीसांगन की जेठाना, भिनाय की एकलसिंगा, 28 अगस्त को अरांई की भगवंतपुरा, अजमेर ग्रामीण की दौराई, किशनगढ़ की सुरसुरा, केकड़ी की कोहड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ