अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देश की दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रतिष्ठित कम्पनी हीरो मोटो कार्प द्वारा माखुपुरा स्थित राजकीय आईटीआई में शनिवार 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर एवं वेल्डर जैसे विभिन्न व्यवसायों में आईटीआई पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेगें। इस वर्ष आईटीआई की अंतिम वर्ष की परीक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकते है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। वेतनमान न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक देय होगा। संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने आह्वान किया हैं कि भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेज मय फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होंगे।
0 टिप्पणियाँ