Ticker

6/recent/ticker-posts

कलाकारों की कला के निखार हेतु हौंसला अफजाई करना हम सबका दायित्व : लालवानी

कलाकारों की कला के निखार हेतु हौंसला अफजाई करना हम सबका दायित्व : लालवानी

सियाराम नगर में श्रेठ डांडिया खेलने वाल 30 व 11 कार्यर्ताओ को सम्मानित किया

अजमेर (AJMER MUSKAN)। हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लावलानी ने चन्द्रवरदाई नगर स्थित सियाराम नगर कॉलोनी के क्षेत्र में आयोजि डांडिया नृत्य के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरती पूजन किया और श्रेष्ठ डांडिया खेलने वालो 30 महिलाओ, युवतियों और युवको व बच्चों को पुरूस्कृत करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कलाकारो की कला के निखार हेतु हम सबको चाहिये कि उनकी हौसला अफजाई करें।

रमेश लालवानी ने बताया कि छोटे छोटे बच्चे को अपने क्षेत्र से ही डांडिया रास के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलता है।इसका हम सबको लाभ लेना चाहिये।

इस अवसर पर सोनाली, पायल, रितिका, शिल्पा, राधिका, खुशी, मयंक, कुकू, प्राची, पायल चौहान, सोनाली चौहान, दुश्यन्त कालोसिया, सुमित दीवान, आशू, मानव, चिन्टू चौहान, कार्तिक कालोसिया, शानू, इशान, कृष्णा चौहान सहित 41 महिलाओ, युवतियों, बच्चों एव युवको को रमेश लालवानी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य प्रदान करके, पाठय सामग्री, लेखन सामग्री, टाफिया आदि वितरित करके पुरूस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ