जन सेवा समिति की सर्वधर्म प्रतिनिधियों द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। वरिष्ठ समाज सेवी वयोवृद्ध नूर मौहममद की अध्यक्षता में जन सेवा समिति एवं अन्य संगठनों के द्वारा शहीद भगत सिंह की जयन्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अनतर्गत गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में वरिष्ठ नागरिक और समाज सेवी नूर मौहम्म्द कादरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी पीर-पैगम्बर व संत बमहापुरूष विश्व के लोगो को मानवता का ही संदेश देते है। नूर मौहम्म्द ने कहा कि कोई भी धर्म किसी भी अन्य धर्म के मानने वालो को हीन नही समझने की ही सीख देता है।
जन सेवा समिति अजमेर एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको बनाने वाला एक परवदिगार एक मालिक है और हम सबके खून का रंग भी एक समान लाल है। हमें मानवता को महत्व प्रदान करते हुए अपने देश को प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिये। लालवानी ने बताया कि इसलिए विश्व के समस्त मानव और जीवो को बनाने वाला एक ही है।इसलिए हम सबको एक दूसरे से प्यार और भाईचारे का आचरण करना चाहिये।
इस अवसर पर जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के पण्डित दामोदर दाधीच, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, संगठन सचिव राधाकिशन दौलतानी, रिखब चन्द सेठी जैन ने वरिष्ठ नागरिक नूर मौहम्मद कादरी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत व संत हाथीराम झूलेलाल मन्दिर के सरवाड सिन्धी पंचायत के गुलाब चन्द हरवानी का मोतियो की माला पहनाकर, दुपटटा पहनाकर और राधा स्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह व्यास से प्रकाशित आघ्यात्मिक साहित्य भेंट करके सम्मानित किया।

0 टिप्पणियाँ