Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता सेनानी गहरवार को किया सम्मानित

स्वतंत्रता सेनानी गहरवार को किया सम्मानित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार (उत्तरी क्षेत्र जयपुर) द्वारा बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अजमेर निवासी स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार (उत्तरी क्षेत्र - जयपुर) कार्यालय के पर्यटक सूचना अधिकारी मोहिन्दर डोरिया व राजस्थान पर्यटन विभाग के पर्यटक अधिकारी प्रद्युमन सिंह ने शोभाराम गहरवार को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही सादर भेंट प्रदान की।

इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के परिजन तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के द्वारा भारत राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को याद कर सम्मानित करना तथा कृतज्ञता प्रकट करने का प्रयास किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ