अजमेर (AJMER MUSKAN)। संत बाबा दान्दूराम साहिब जतोई दरबार अजमेर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आज आज 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि इस होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉ. दीपिका टी मोरियानी , सहयोगी भाविका मोरियानी अपनी सेवाएं देंगी .
यह निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर जतोई दरबार में प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाता है।

0 टिप्पणियाँ