अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में तेजा चौक कोटड़ा स्थित स्पेशल बच्चो का स्कूल शुभदा में नवरात्रा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को पूर्व प्रान्तपाल ओ एल दवे एवम केबिनेट मेंबर लायन हनुमानदयाल बंसल द्वारा शुभारंभ किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया । सभी बच्चों को उपहार देकर होंसलाफ़ज़ाई की गई । शौर्य की अध्यक्ष लायन नयना सिंह ने बताया कि क्लब सदस्य विशेष बच्चो के संग गरबा खेलकर उनको नवरात्रा पर्व का महत्व बताया । इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के हलवा चने का भोग लगा कर आरती की गई । शुभदा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया । पांच दिवसीय नवरात्रा महोत्सव के दौरान ये विशेष बच्चे अपने हाथों से आर्ट एवम क्राफ्ट बना कर प्रदर्शनी में रखेंगे । ताकि लोग इनकी काबलियत व हुनर को जान सके ।
इस अवसर पर लायन अमिता शर्मा, लायन बीना तोतलानी, लायन प्रमिला राठौड़, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन प्रतिभा विस्बा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन कला चौहान सहित शाला स्टाफ मौजूद था ।

0 टिप्पणियाँ