कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता झूलेलाल मन्दिर में हुऐ विभिन्न आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य झूलेलाल साहिब के जल समाधि दिवस ज्योति समाने के दिवस असू चण्ड के अवसर पर सिन्धी समाज के द्वारा इस दिवस पर अनेक आयोजन करके मनाया जाता है। मंगलवार को रेल्वे के कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा रेल्वे सिन्धू सभा के तत्वावधान में पूज्य झूलेलाल साहिब का असू चण्ड कार्यक्रम कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी दिलीप भूरानी ने बताया कि सच्ची भावना से झूलेलाल साहिब की आराधना से मनोकामना पूर्ण होती है।
रेलवे सिंधु सभा के कोषाध्यक्ष सुनील केवलरामानी ने बताया कि इस अवसर पर रेल्वे सिन्घू सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी दिलीप भूरानी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व रेलवे सिन्धू सभा के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी का पुष्प माला व मोतियो की माला से माल्यार्पण करके, पूज्य झूलेलाल साहिब की पख्खर पहनाकर और साहित्य प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेल्वे सिन्धू सभा के द्वारा देग के प्रसाद लंगर का वितरण भी किया गया। इससे पूर्व दिलीप भूरानी व रमेश लालवानी ने पूज्य झूलेलाल साहिब के मंदिर में पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके, लाल साहिब को पख्खर पहनाकर, माल्यार्पण करके, आरती करके, पंजड़े गाकर असू चण्ड महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम में रेल्वे सिन्धू सभा के संस्थापक व महासंचिव रमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष सुनील केवलरामानी, तुल्सी खूबचन्दानी, वासदेव खुशलानी, गोरधन जशनानी, भगवानदास आदि द्वारा अतिथियों का अभिनन्दन किया गया एवं सेवाऐ प्रदान की।

0 टिप्पणियाँ