Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यटकों के आकृष्ण के लिए अजमेर को वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाना होगा : तरूण वर्मा

पर्यटकों के आकृष्ण के लिए अजमेर को वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाना होगा : तरूण वर्मा

विश्व टूरिस्ट के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति ने शहर को स्मार्ट बनाने की अपील की 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व पर्यटक दिवस के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति के सचिव एवं अजयमेरू चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना सेवा समिति के संयोजक तरूण वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटकों के आकृषण हेतु अजमेर को वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाना होगा तब ही पर्यटको को अजमेर की ओर आकृषण होगा। तरूण वर्मा ने बताया कि अजमेर से आयोजित की जाने वाली द्वितीय चौरासी कोसीय परिक्रमा परियोजना समिति के लिए कमेटियो के नाम पंजीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। 

श्री अजमेर व्यापारिक महांसघ के संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर में रोजगार के अवसरों को पर्यटको व जायरीनों पर आधारित व्यवसाय को बढावा देने के लिए पर्यटको को उचित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पिछले आम बजट में की गई घोषणाओं के अनुसार की जानी चाहिये।

समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि केवल सरकार के भरोसे कोई कार्य नही हो सकता जब तक कि आम जनता भी पूर्ण रूप से भागीदारी नही हो। किशोर मंगलानी ने पर्यटको की सुविधाओ के अनुसार अन्य पहलुओ पर भी विचार करना होगा।भरत अग्रवाल ने कहा कि नागरिको से अपील की है कि हम सब अपनी अपने जिम्मेदारियो के अनुसार स्मार्ट बनने लग जाएगा तो अजमेर स्मार्ट बनने में किसी प्रकार की असुविधा नही होगी। मदन मोहन मीणा ने विश्व टूरिस्ट डे के अवसर पर सबको शुभकामनाऐ प्रेषित की है।

पर्यटकों के आकृष्ण के लिए अजमेर को वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाना होगा : तरूण वर्मा

हितेष लालवानी, सूरज प्रकाश, गुरमुख लालवानी, रमेश लालवानी आदि का माता भक्त पण्डित राजू लाल ने माता की चुनरी पहनाकर,माल्यार्पण करके और राधा स्वमी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह से प्रकाशित साहित्य किताब ए मीरदाद भेट करके भी सम्मािनत किया गया। विश्व पर्यटक दिवस के अवसर पर सबको शुभकामनाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ