अजमेर (AJMER MUSKAN) । भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के महाप्रभु एवम विजयवर्गीय समाज के आराध्य रामचरण महाराज पर डाक टिकिट जारी किया जाएगा।
विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि सांसद सुभाष बहेड़िया ने भारत सरकार एवम डाक तार विभाग से वर्ष 2020 में अनुशंसा करते हुए रामचरण महाराज पर डाक टिकिट जारी करने की मांग की थी । डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने पत्र जारी कर इसके अनुमोदन की स्वीकृति दी है । समाज के सभी लोगो ने इस पर खुशी जाहिर की है । डाक टिकिट का मूल्य एवम् जारी करने की तारीख शीघ्र घोषित होगी । ये टिकिट आनेवाली रामचरण जयंती पर जारी होने की संभावना है ।

0 टिप्पणियाँ