Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड हार्ट डे : पेसमेकर की एडवांस तकनीक पर कार्यशाला संपन्न

वर्ल्ड हार्ट डे : पेसमेकर की एडवांस तकनीक पर कार्यशाला संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता एवं डॉ विवेक माथुर ने कहा कि अकस्मात हृदयगति के असामान्य होने की स्थिति में सडन कार्डियक अरेस्ट से बचाव की एडवांस तकनीक है माइक्रा लीडलेस पेसमेकर सिमुलेटर। वर्तमान तकनीक में जहां हृदय रोगी को सर्जरी कर पेसमेकर लगाया जाता है उसके स्थान पर माइक्रा लीडलेस पेसमेकर रोगी के दिल में ही स्थापित कर दिया जाता है जो दिल की गति को नियंत्रित बनाए रखता है।

वर्ल्ड हार्ट डे : पेसमेकर की एडवांस तकनीक पर कार्यशाला संपन्न

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर गुरुवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के सभागार में आयोजित माइक्रा लीडलेस पेसमेकर सिमुलेटर कार्यशाला में पावर प्रजेंटेशन के जरिए एडवास तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सवाल-जवाब किए गए। सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, डॉ आनन्द अग्रवाल, फिजीशियन डॉ संजीव मेहरा, डॉ संदिप बघे, डॉ शैलेष वर्मा, हॉस्पिटल के एडीशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता सहित नर्सिंग एवं तकनीकी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

इससे पूर्व सुबह सुबह 6 बजे हॉस्पिटल परिसर से स्वस्थ हृदय के लिए वॉक आयोजित की गई। चार किलोमीटर की यह वॉक मित्तल हॉस्पिटल से माहेष्वरी पब्लिक स्कूल तक जाकर वापस मित्तल हॉस्पिटल परिसर लौटकर पूर्ण हुई। वॉक में मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सकगण और स्टाफ ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ