अजमेर (AJMER MUSKAN)। 68 वें वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के दूसरे दिन विद्र्याथियों को वन क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया।
उप वन संरक्षक सुनील चिद्री ने बताया कि रविवार को 68 वें वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया गया था। इसके दूसरे दिन विद्र्याथियों को वन क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। आरम्भ में महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान में न्यू पैर्टन प्रोग्रेसिव स्कूल अजमेर तथा मर्हषि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।
इसी दौरान पुष्कर के हर्बल गार्डन पर श्री कृष्णा स्कूल पुष्कर के विद्र्याथियों को भ्रमण कराया गया। औषध गार्डन प्रभारी रेखा मीना ने विद्र्याथियों को औषधीय पौधों की जानकारी दी तथा इनकी महत्ता बताई।
श्री कृष्णा स्कूल पुष्कर तथा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के विद्र्याथियों को डियर पार्क में भ्रमण कराया गया। विद्र्याथियों को पुष्कर रेंजर नरेन्द्र ने वन्यजीव संरक्षण के बारे में जानकारी दी। वन्य जीवों की पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन में उपयोगिता बताई।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पंचकुंड नर्सरी पुष्कर में भ्रमण कराया गया। नर्सरी प्रभारी श्री राजेश मीणा ने विद्यार्थियों को प्रकृति में पौधों की महत्ता बताई और विद्र्याथियों ने भी अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। सहायक वन संरक्षक सुधीर माथुर तथा मुन्नी चौधरी ने विद्र्याथियों को तुलसी के पौधे वितरित किए। साथ ही तुलसी के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया। विद्र्याथियों को वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाने का कारण बताया गया। वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पॉलिथीन के पर्यावरण में हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ