अजमेर (AJMER MUSKAN)। पंचशील विकास समिति सेक्टर सी के प्रांगण में माँ भगवती का 20 वां विशाल जागरण सेंट स्टीफेन स्कूल के सामने आज मंगलवार रात्रि 9 बजे से आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष विजय गौड़ ने बताया कि 48 फ़ीट के अलौकिक दरबार मे वात्सल्यमयी 05 शेरो पर सवार हो कर भक्तो को दर्शन देंगी।
संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि अजमेर के लाडले भजन गायक विमल गर्ग के अतिरिक्त पंजाब के श्री सनी चढ्ढा व जयपुर के श्री अभिषेक नामा अपने मधुर भजनों की अमृत मयी सरिता बहाएंगे। सचिव विनय सक्सेना ने और जानकारी देते हुए बताया कि नृत्य आधारित आकर्षक मनभावन झांकियां दिल्ली के मनोज रिया व साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी क्योंकि पंचशील सी सेक्टर में नव निर्मित श्री रामधाम व श्याम धाम का प्रथम स्थापना दिवस भी है इसलिये दरबार मे श्याम बाबा व राम दरबार के दर्शन भी भक्त जन कर सकेंगे। पिछले एक माह से जागरण को अदभुत व सफल बनाने के लिये सियाराम, राजीव बाजपेयी, विशम्भर दरियानी, दिलीप, मोहित, अशोक सहगल, सुधीर तोमर, अशोक यादव सेवाएं दे रहें है।
0 टिप्पणियाँ