अजमेर (AJMER MUSKAN)। बाबा दांदूराम साहिब का जतोई दरबार में चल रहा तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव पाठ साहिब के भोग के साथ संपन्न हुआ।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि वर्सी महोत्सव के अंतिम दिन सन्तो द्वारा पाठ साहिब का भोग लगाया गया।भोग साहिब से पहले कटनी के दिलीप-गोरधन मण्डली द्वारा साई की महिमा के भजन मुहनजो गुरु त पीरन जो पीर आ...ही मेलो साई दांदूराम जो ही मेलो...सन्तन जा मेला लगन्दा ही रहन्दा...गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि दोपहर एक बजे से आम भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमे देश-विदेश अमेरिका, दुबई के धर्मु, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, जयपुर, गोरावर, कटनी,सूरत के देवीदास, नन्दकिशोर सखरानी, तुलसी रामवनन्दनी, राहुल थारवाणी, राजेश खटवानी, सुरेश रामचंदानी, मनोज झामनानी, किशोर विधानी व अन्य श्रद्धालुओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ