जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी महिला मंडल और सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी द्वारा सिंधु नामदेव महल में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में सोमवार को दुर्गा अष्टमी पर सुबह कई धार्मिक आयोजन किए गए। 10 बजे पंडित प्रत्यक्ष शर्मा के सान्निध्य में हवन किया गया।इसके बाद कन्या पूजन किया गया। कुंआरी कन्याओं की चुनरी ओढ़ाकर विधिवत पूजा अर्चना की गई। आयोजन समिति की ओर से उन्हें भेंट दी गई । कन्या पूजन में श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर में सुभह से दिनभर भक्तों द्वारा व्यंजनों का भोग लगता रहा। देवी मां की जयकार से गूंजता रहा।
सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी और मंडल पूनम मोतियानी ने बताया कि, संत महेश, भरत आवतानी, विजय राजू मंगानी, प्रदीप कोटवानी, अशोक मूलचंदानी, सुरेश थदानी, कथा वाचनकर्ता अनु आवतानी, भावना कृपलानी, कोमल सतवानी, वीना ठाकवानी, काजल बुलचंदानी, सीमा कलवानी, विद्या मोतियानी ज्योति रोगा, आशा धीरवानी, कौशल्या पारवानी सहित कई महिलाओं ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ