अजमेर (AJMER MUSKAN)। अधिकारों के लिए कार्य करने वाले संगठन जन सेवा समिति की ओर से मजदूर किसान शक्ति संगठन व पीयूसीएल सहित अन्य संगठने के द्वारा जवाबदेही कानून के लिए किये जा रहे आन्दोलन में जन सेवा समिति के द्वारा सहयोग किया जायेगा। उपरोक्त विचार अरूणा रॉय के सम्मान किये जाने के अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में रविवार को जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने व्यक्त करते हुए बताया कि मानव मूल्यो को स्थापित करना और उस देश में शान्ति एवं सदभाव का वातावरण होना आवश्यक है। राजस्थान की सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में जवाब देही कानून को लागू करने का वादा किया था जो कि आज तक पूर्ण नही किया गया है।
पीयूसीएल अजमेर इकाई की महासचिव सिस्टर केरोल गीता ने इस अवसर पर मानव अधिकारों के हनन और अभिव्यक्ति व संविधान में आस्था रखकर सूचना के अधिकार कानून को प्रभावी बनाने पर बताते हुए कहा कि आगामी दिनो में सरकार को चाहिये कि शीध्र ही अपने किये गये वादे के अनुसार जवाबदेही कानून को लागू करे। जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आम जनता के प्रति सरकार और लोकसेवको की जवाबदेही हेतु सरकार से कानून पारित करने की मांग निरन्तर जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर सुरेश सिन्धी, राधा वल्लभ शर्मा, सिस्टर कैरोल गीता, रमेश लालवानी, वर्षा आदि ने अरूणा रॉय का राधा स्वमी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह डेरा ब्यास से प्रकाशित पुस्तक परमार्थी साखियां भेट करके अभिनन्दन भी किया।
0 टिप्पणियाँ