लायंस भ्रातृत्व भावना का करेंगे प्रसार
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब के प्रांत 3233 ई 2 के पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे 10 दिवसीय सद्भावना विदेश यात्रा पर 6 सदस्यीय दल के साथ आज रवाना हुए । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि इस दरम्यान श्री दवे दुबई, शरजाह, अबुदाबी में स्थित लायंस क्लब के पदाधिकारियों से फेलोशिप मुलाकात करेंगे । एक दूसरे के देश के झंडे का आदान प्रदान करते हुए एक दूसरे की संस्कृति , सामाजिक, इतिहास से रूबरू होंगे ।
0 टिप्पणियाँ