व्यापारियो को दिये जा रहे नोटिसो के विरोध में नगर निगम के विरोध में किया प्रदर्शन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित बाजार अहाता मौहल्ला खारी कुई व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री एवं उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी के नेतृत्व में अहाता मौहल्ला स्थित बाबा गेस्ट हाउस के बाहर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर निगम हाय हाय, जिला प्रशासन हाय हाय, यूजर चार्ज वसूली बन्द करो बन्द करो,हमारी मांगे पूरी करो,सहित अनेक अन्य नारे लगाकर विरोध जताया।
अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि के समस्त व्यापारिक संगठनो का एक ही उद्देश्य है कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ को मजबूत बनाया जाये। इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष्ज्ञ कमलेश हेमनानी ने सबको एक जुटता से अपने समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास करने की बात कही। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियो द्वारा केवल व्यापारिक हितो के लिए ही नही परन्तु सामाजिक सरोकार के कार्य,धार्मिक आयोजन, आर्थिक कमजोर लोगो की सहायता, शिक्षा के लिए जरूरत मन्दो को सहयोग,जरूरत मंद राहगीरो, बेसहारो लोगो और आम नागरिकों को लंगर वितरण में भोजन का वितरण सहित शहर के नागरिको के हितो के लिए अनेक अन्य कार्य भी किये जाते है।कमलेश हेमनानी व अश्वनी शास्त्री ने बताया कि सोमवार को दोपहर तीन बजे गांधी भावन चौराहे पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में तत्वावधान में जिला प्रशासन व नगर निगम के विरूद्व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

0 टिप्पणियाँ