Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बारावफात पर निकले जुलूस का किया स्वागत

बारावफात पर निकले जुलूस का किया स्वागत

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के विभिन्न संगठनों द्वारा अभिनंदन  

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने रविवार को महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में गंज थाने के सामने स्थित बटेश्वर महादेव हनुमान मन्दिर परिसर में बारावफात के अवसर पर सूफी इन्टरनेशनल के तत्वावधान अन्दर कोट से होते हुए दरगाह के निजाम गेट ,धान मण्डी, देहली गेट, गंज, महावीर सर्किल आयोजित किये गये बारावफात के जलसे का पुष्प वर्षा करके और प्रमुखो का माल्यार्पण करके अभिनंदन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ